Rajssp Login 2026 - full information in simple steps

Rajssp login 2026 : राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन (Raj-SSP) एक ऐसी योजना है जो आर्थिक शारीरिक और सामाजिक रूप से पिछड़े निवासियों को आर्थिक सहायता प्रदान करती है। इस योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को ₹1250/- की आर्थिक सहायता की व्यवस्था है जो सीधे लाभार्थी के खाते में उसे प्राप्त होगी। इस तरह Raj SSP pension yojana राजस्थान के एक विशेष वर्ग के लिए बहुत ही उपयोगी है । 

Quick Overview 

  • Website Name: RAJ-SSP
  • Official Login Page: ssp.rajasthan.gov.in
  • Category: Government Scheme/सामाजिक सुरक्षा पेंशन राजस्थान  
  • Requirements for login : Userid and Password

About the Portal ssp.rajasthan.gov.in?

ये राजस्थान के पेंशनर्स (जो की सामाजिक सुरक्षा योजना से जुड़े हैं) के लिए बहुत उपयोगी पोर्टल है। इस पोर्टल के माध्यम से Pension के विषय में संपूर्ण जानकारी जैसे : पेंशन की पात्रता, पेंशन का स्टेटस, Pension amount, आवेदन का स्टेटस, pensioners list (लाभार्थी सूची) चेक की जाती है ।

इस पोर्टल के माध्यम से आर्थिक सामाजिक रूप से पिछड़े लोगों के लिए pension आवेदन की व्यवस्था है। जहां कोई निवासी स्वयं की पात्रता के हिसाब से संबधित कैटेगरी की pension हेतु आवेदन करा सकता है।

Login क्यों जरूरी है: देखा जाए तो इस पोर्टल पर सीधे तौर पर नागरिकों को कोई विशेष एक्सेस सुविधा प्राप्त नहीं है। साथ ही इसपर कोई signup button भी नहीं दिया गया। ऐसे में ये कहना उचित होगा की login की सुबिधा सिर्फ विभागीय कर्मचारियों तक सीमित है।

इस तरह करें लॉगिन Raj SSP Portal (easy steps में)!

सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें। लिंक नीचे मौजूद है।


Samajik Suraksha Pension Rajasthan

Home page पर ही right ओर एक login box show होता है। 
इसमें क्रमश: अपना user id और फिर password भरें। 
अब captcha भरकर login की प्रक्रिया पूर्ण करें। 
इस तरह आप पोर्टल पर लॉगिन हो सकते हैं।

FAQs about RAJ-SSP

राजस्थान राज्य में कौन सी सामाजिक सुरक्षा पेंशन लागू हैं?

राजस्थान मुख्यमंत्री वृद्धावस्था पेंशन योजना
राजस्थान वृद्ध किसान पेंशन योजना
मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान पेंशन योजना
मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना

क्या राजस्थान में पेंशन की धनराशि बढ़ गई है?

इस समय राज्य में लाभार्थियों को ₹1250/ माह लाभ प्रदान किया जाता है। लेकिन -
  1. मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान पेंशन योजना में 75 वर्ष से अधिक के लाभार्थियों को ये राशि 1500/- प्रति माह देने का नियम है।
  2. मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना में कुष्ठ रोग से पीडित लाभार्थी को ₹2500 प्रति माह और सिलिकोसिस बीमारी से पीड़ित व्यक्ति को ₹1500 प्रति माह देने का नियम है।

Conclusion

इस तरह कोई व्यक्ति राजस्थान के सरकारी पोर्टल पर लॉगिन कर सकता है व सामाजिक सुरक्षा संबंधित पेंशन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी ले सकता है। इस लेख से जुड़ी किसी अन्य तरह की जानकारी के लिए हमें कॉमेंट करें।

Also read it: 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Rajasthan SSO id portal login

MGSU Bikaner Result 2026 – UG/PG Results, BA/BSc/BCom Direct Check Link

Bhlcane com Ganna Calendar 2026: Purchi Online Check करने का आसान तरीका