EPFO Member Home क्या है? UAN Login के बाद इसका इस्तेमाल कैसे करें
UAN login करने के बाद आप Member Home [dashboard] पर पहुंच जाते हैं। अब अगर आप PF balance, KYC या withdrawal option ढूंढ रहे हैं, तो ये सभी काम EPFO Member Home dashboard से होते हैं।
EPFO member home एक ऐसा डैशबोर्ड है जहां कोई employee अपने PF खाते का अवलोकन कर सकता है funds को manage कर सकता है या उन्हें withdraw करने के ऑप्शन इसी में मिलते हैं। कोई भी सरकारी या प्राइवेट कर्मचारी इसमें आवश्यक लॉगिन क्रेडिटेंशियल का इस्तेमाल कर pf account login कर सकता है और उसे कंट्रोल भी यहीं से कर सकता है।
EPFO Member Home/dashboard का क्या उद्देश्य है? इसकी आवश्यकता
ये वही पैसा है जो आपकी सैलरी में से PF के नाम पर कटता है। अब उदाहरण के लिए जैसे आप बैंक में पैसे जमा करते हैं तो उन्हें चेक कर सकते हैं, आवश्यकता पड़ने पर withdrawal भी सकते हैं या अपने फोन में banking सेवाओं को एक्सेस कर सकते हैं।
ये भी बिलकुल आपके उसी पैसे की तरह है। जिसे आप आवश्यकता पड़ने पर निर्धारित शर्तों के तहत निकाल सकते हैं लेकिन ये real time withdrawal नही होता। इसके लिए कुछ दिन लगते हैं। EPFO portal users को अपने account को manage करने की सुविधा online उपलब्ध कराता है, member home के जरिए।
UAN login के बाद member home में यूजर्स को किस तरह की सेवाएं उपलब्ध होती है?
EPFO पोर्टल पर इसे employees login भी कहा जा सकता है। किसी भी यूजर्स को इस पोर्टल की सभी सेवाओं का फायदा login के उपरांत मिलता है, कुछ के नाम हैं :
View passbook : इस विकल्प के जरिए आप अपना PF balance, महीने बार जमा राशि और ब्याज देख सकते हैं, funds का पूरा विवरण यहां रहता है।
Manage kyc : aadhaar card details, PAN और बैंक खाते की जानकारी इसी के जरिए अपडेट और बेरीफाई की जा सकती है।
Profile : user का पर्सनल डाटा दिया रहता है साथ ही ज्वाइनिंग तारीख यहां दी रहती है। यहां इस information को अपडेट/चेक करने का ऑप्शन रहता है।
Online services : PF withdrawal, pension claim जैसी सेवाएं इसी सेक्शन में मिलती हैं जिनका उपयोग करके आप अपना fund अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं।
EPFO Member Home services का लाभ कैसे मिलेगा? EPFO employee login
- सबसे पहले ऑफिशियल पोर्टल पर विजिट करें www.epfindia.gov.in
- Services में for employees पर क्लिक करें।
- अब services कॉर्नर में Member UAN/Online services (OCS/OTCP) link पर क्लिक करें।
- अब एक लॉगिन पेज खुलता है। यहां UAN, पासवर्ड और कैप्चा डालकर लॉगिन करें
- इसके बाद आप epfo portal पर लॉगिन हो जाते हैं, यही Member Home Dashboard है।
- अब आप अपनी जरूरत के अनुसार Passbook, KYC या Online Services चुन सकते हैं या fund withdrawal की online request डाल सकते हैं
UAN Logged in , member Home पर पहुंच गए अब Next step
दरअसल इसपर उपलब्ध सेवाएं पहले ही बताई जा चुकी हैं और इन सभी का इस्तेमाल आप member login के बाद ही कर सकते हैं। ये सेवाएं (link form में) डैशबोर्ड में show होती हैं। आप ज़रूरत अनुसार इनमें से चुन सकते हैं, कुछ नीचे दी हैं :
- PF बैलेंस तुरंत चेक करना
- PF ट्रांसफर (पुरानी कंपनी से नई कंपनी)
- ऑनलाइन PF withdrawal क्लेम
- पेंशन (EPS) से जुड़ी जानकारी
- KYC स्टेटस और अपडेट
- क्लेम स्टेटस ट्रैक करना आदि।
FAQs about UAN EPFO member home
मुझे लॉगिन पेज शो नही हो रहा? UAN Login Page blank
इस पोर्टल का सर्वर काफी व्यस्त रहता है ऐसे में आप दोबारा try कर सकते हैं। कई बार ये देर से लेकिन खुल जाता है।
मुझे EPFO की जानकारी नहीं है, मुझे कहां से अपना काम कराना चाहिए?
हां ये एक तरह की टेक्निकल जानकारी है। ऐसे में आप अपने किसी परिवारजन की मदद ले सकते हैं या फिर नजदीकी CSC पर जाएं।
क्या मै epf member passbook download कर सकता हूं?
जी हां, यहां आपको ये ऑप्शन दिया रहता है जहां क्लिक करने पर Passbook और claim status देखने के लिए अलग passbook portal खुलता है और अब आप यहां से पासबुक download/print कर सकते हैं अथवा monthly जमा होने वाले पैसे की details check कर सकते हैं।
इस तरह कोई भी member/employee EPFO पोर्टल पर लॉगिन कर member home या डैशबोर्ड पर उपलब्ध ऑनलाइन सेवाओ का लाभ ले सकता है। इस पोर्टल ने अब नौकरी करने वालों के लिए उनके PF खाते तक पहुंच को बहुत आसान कर दिया है। यूजर्स घर बैठे बिना किसी ऑफिस के चक्कर लगाए और समय बर्बाद करे अपने PF account को check और funds को मैनेज कर सकते हैं।
इस topic से जुड़ी सभी समस्याओं और जानकारी के लिए हमने dedicated post की हैं जिनके लिंक यहां मिलेंगे।


टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें