e-Ganna UP App 2026: e-Ganna पर्ची कैलेंडर कैसे देखें और भुगतान स्टेटस चेक करें
E ganna app 2026 caneup.in website की जगह आप use कर सकते हैं। ऐप Open करते ही या home पर आपको register farmer का ऑप्शन मिलता है । इसपर क्लिक कर आपको आगे बढ़ना है और क्रमशः जिला, फैक्ट्री, गांव और किसान को select करना होता है। इस तरह आप ऐप पर रजिस्टर कर सकते हैं। अब आप इस रजिटर्ड किसान का satta ganna purchi calendar सिर्फ app open करते ही 1 मिनिट में देख सकते हैं।
यह पोस्ट e-Ganna मोबाइल ऐप से जुड़ी जानकारी के लिए है। CaneUP Portal से जुड़ी पूरी enquiry और भुगतान जानकारी के लिए यहां देखें → CaneUP Enquiry 2026
E ganna app install process
यदि आप e ganna से डाटा चेक करना है तो पहले इसे अपने फोन में इंस्टाल करना होगा। ये ऐप प्ले स्टोर और वेबसाइट पर पर उपलब्ध है जहां से आप इसे अपने फोन में इंस्टॉल कर सकते हैं।
- Play store खोले
- search करें "E-ganna"
- install बटन पर क्लिक करें।
E ganna app से किसान सट्टा डाटा कैसे देखें? E ganna calendar
इसके लिए सबसे पहले आपको app open करना है और register farmer पर क्लिक कर किसान को इसपर add करना है ।
- आपको क्रमशः जिला>> फैक्ट्री>> गांव और किसान को select करना होता है।
- या यदि आपको farmer code और village code पता है तो उसे भरकर register करें।
- आपके सामने farmer dashboard open हो जाता है।
- अब यहां आपको गन्ना पर्ची [supply ticket], Cane calendar, और payment जैसे ऑप्शन मिलते हैं। इनपर क्लिक कर आप इनसे जुड़ी समस्त जानकारी आप यहीं चेक कर सकते हैं।
Payment status check online
यहां अपने डैशबोर्ड पर अपना payment status check कर सकते हैं। किस पर्ची का कितना payment हो चुका है और किस पर्ची का पेमेंट बकाया है, वो सब यहीं देखने को मिलेगा।
E ganna app का बड़ा बेनिफिट क्या है?
इसका सबसे बड़ा फायदा ये है कि जब आप किसी किसान को इसपर एक बार register कर देते हैं तो आपको उसकी details (calendar purchi, supply ticket etc.) देखने के लिए दोबारा कोई entry (farmer code, village code etc) नहीं भरना होता। बस ऐप खोलो और data देखो। साथ ही आप ऐप पर एक समय में कई किसान register कर सकते हैं । अब आप जिसका भी डेटा चेक करना चाहते हैं बस एक ऑप्शन के जरिए दूसरे के डैशबोर्ड को लॉगिन कर सकते हैं।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें