L.H sugar factories limited (lhsf) ganna purchi calendar 2026
Lhsugar cane UP ganna calendar 2026: LH sugar factories पीलीभीत जिले की एक गन्ना चीनी मिल है जो कि इस इलाके में महत्वपूर्ण और बड़ी चीनी मिलों में आती है। यदि किसी किसान भाई का गन्ना इस फैक्ट्री पर सप्लाई होता है तो जान लें कि इसकी गन्ना पर्ची, कैलेंडर कैसे निकलेगा।
LHSF Pilibhit, LH sugar factories गन्ना पर्ची कैलेंडर 2025-26 कैसे निकालें, step by step total guide ?
इसके लिए यूपी सरकार द्वारा e ganna app जारी किया गया है। अतः आप इसे अभी अपने फोन में इंस्टाल कर जानकारी चेक कर सकते हैं।
Step by step eganna से गन्ना पर्ची कैलेंडर निकालने की विधि?
सबसे पहले आपको e ganna cane up app अपने फोन में इंस्टाल करना है।
इसके बाद app open करना है।
अब जैसा की आप first time ऐप पर आए हैं तो आपको "Register Farmer" पर क्लिक करना होगा। इसके आगे आपको क्रमश अपना district>>factory name>>village code>>farmer code चुनना/भरना है।
अब आपको सट्टा डाटा show होने लगेगा जहां डैशबोर्ड पर supply tickets का कॉर्नर मिलता है। अब यदि कोई गन्ना पर्ची आपके सट्टा पर जारी हुई है तो ये "valid for supply" के सामने show होगी जो इस तरह होगी।
'1' : एक पर्ची जारी होने पर
2 : 2 पर्ची जारी होने पर,
इसी तरह ये नंबर आगे भी हो सकता है।
नोट : अब जैसा की आपको LH sugar mill की गन्ना जानकारी, सट्टा डाटा देखना है तो इसके लिए आपको :
जिला : पीलीभीत
फैक्ट्री : पीलीभीत
चुनना होगा।
इस तरह आप
Calendar कैसे देखें : farmer के login/dashboard पर एक कॉर्नर मिलेगा calendar। यहीं क्रमश:
Kachcha calendar
Main calendar
Additional calendar देखने की लिंक मिलती है।
Main calendar में आपको सभी गन्ना पर्चियों की FTN/COL की जानकारी मिलती है।
Ganna Satta data के फायदे ?
ये एक बहुत ही उपयोगी चीज है। एक गन्ना किसान को इसकी अहमियत अच्छे से पता है। क्योंकि इसके जरिए कोई किसान घर बैठे अपनी ganna survey, ganna calendar, supply tickets साथ ही साथ ganna payment की जानकारी भी ले सकता है।
Faqs about LHSF ganna purchi calendar
LH sugar factories [LHSF] का पूरा नाम क्या है?
Lalta Hari Sugar factories।
LH sugar factories की गन्ना/सट्टा जानकारी ऑनलाइन कहां उपलब्ध हैं?
E ganna app और caneup.in वेब पोर्टल पर।
Also check :

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें