About us.

हेलो दोस्तों,
               सबसे पहले तो हम आपका अपने ब्लॉग वेबसाइट Pilibhit Lists पर स्वागत करते हैं। जैसा कि इस ब्लॉग का नाम है हम इसपर आपके लिए विभिन्न सरकारी और उपयोगी वेबसाइट्स को इस पर लिस्ट करते हैं। साथ ही उनके ऑफिशियल लिंक यहां बिना किसी redirection के उपलब्ध करवाते हैं। जो की यूजर्स के लिए बहुत ही हेल्पफुल साबित होता है। 

Pilibhit Lists से users की क्या problem होगी solve : आज कल जब भी आप किसी सरकारी या निजी पोर्टल पर विजिट करते हैं तो आप पाते हैं कि उसके जैसे दिखने वाले वेबसाइट्स की भरमार है , लेकिन वो ऑफिशियल वेबसाइट नही हैं न उनका उस संस्था से को लेना देना है। ऐसे में users भ्रमित हो जाते हैं और एक साइट से दूसरे पर बस भटकते रहते हैं। लेकिन कई बार वे बाबजूद इसके ऑफिशियल वेबसाइट तक नही पहुंच पाते। Pilibhitlists.in उनकी इसी समस्या का हल करता है उन्हे उस विभाग की link साझा करके।

साथ ही ये वेबसाइट कोई सरकारी/विभागीय वेबसाइट नही है ये पूरी तरह से एक निजी ब्लॉग है जिसपर हम यूजर्स को उनकी जरूरतों के अनुसार information share करते हैं। जो एक फ्री सेवा है, हम यूजर्स से कोई कीमत charge नही करते। फिलहाल ये साइट अभी नई है जिसपर कोई विज्ञापन भी नही दिखाया जाता फिलहाल भविष्य में इस project के सफल होने पर हम कमाई हेतु विज्ञापन का सहारा लेंगे।

Thanks.

Comments

Popular posts from this blog

Rajasthan SSO id portal login

Rajssp Login 2026 - full information in simple steps

UP Ganna Parchi Calendar 2026 – BCML Cane Calendar Download | Latest Update