Privacy Policy
प्रिय पाठक,
इस पेज के माध्यम से हम यूजर्स को हमारी वेबसाइट की पॉलिसी साथ ही यूजर्स की साइबर सुरक्षा के संबंध में पारदर्शिता स्थापित करेंगे। जहां हम privacy policy से जुड़ी कई अहम बिंदुओ पर जानकारी देंगे।
Blog के बारे में : PilibhitLists.in एक ऐसा ब्लॉग है जहां आपको मुख्यता अन्य वेबसाइट्स की लिस्टिंग की जानकारी दी जाएगी।
Server : हमारी वेबसाइट का domain name बिल्कुल फ्रेश है जिसे godaddy से buy किया गया है। .In extension के साथ ये डोमेन भारत को रिप्रेजेंट करता है। Server या hosting बह स्थान है जहां वेबसाइट, यूजर्स का समस्त डाटा एकत्रित रहता है। ये ब्लॉग Blogger पर बनाया गया है जो की Google का एक प्रोडक्ट है। ऐसे में सारा डाटा google के सर्वर में जाता है जो की एक ब्लॉग मालिक कभी भी access नही कर सकता । साथ ही google की विश्वसनीयता worldclass है।
User's data : हम यूजर्स के किसी भी डाटा की मांग नही करते। साथ ही कोई भी random व्यक्ति साइट पर विजिट कर सकता है जिसका email भी owner के पास save नही रहता। लेकिन comments को public रखा गया है जिसे खुद user delete कर सकता है अथवा आपत्तिजनक/प्राइवेट जानकारी होने की स्थिति में Blog Owner/Admin द्वारा डिलीट कर दी जाएंगी।
Totally free access : PilibhitLists.in एक फ्री प्लेटफार्म है जो अपने यूजर्स से कोई सब्सक्रिप्शन अथवा चार्ज डिमांड नही करता।
No Notification service : हम अपने यूजर्स से किसी तरह के नोटिफिकेशन के लिए allow नही करवाते न ही हमारी ओर से उन्हें कोई अनचाहे नोटिफिकेशन भेजे जाते हैं।
No sign up forms, No personal details : हमारी वेबसाइट पर किसी तरह का form fill करने की कोई सुविधा मौजूद नहीं है। ऐसे में हम न यूजर्स से उनकी पर्सनल डिटेल्स मांगते हैं, न ही ऐसा कोई option यहां उपलब्ध है।
Advertisements : इस समय ये नया ब्लॉग है जिसपर ads नही चलाए जा रहे हैं। ऐसा हो सकता है की भविष्य में इस प्रोजेक्ट के सफल होने पर हम इसपर भरोसेमंद माध्यम के विज्ञापन यूजर्स को दिखाएं।
धन्यबाद।
Comments
Post a Comment