पेराई सत्र 2025–26: यूपी में सैनिक कोटा व्यवस्था लागू, caneup.in से स्टेटस कैसे चेक करें
Cane crushing season 2025 2026 हेतु सैनिक कोटा व्यवस्था को गन्ना विकास विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा 1 जनवरी 2026 से लागू कर दिया गया है। ये व्यवस्था प्रदेश के सैनिकों, अर्द्धसैनिक बलों व स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं उनके परिवारों के लिए है। इसके अंतर्गत चालू सीजन की आगामी गन्ना पर्ची जारी होने में उन्हें 20 प्रतिशत की प्राथमिकता दी जाएगी। इसका लाभ सीधे तौर पर आगामी पर्ची जारी होने पर दिखेगा।
यदि आप एक गन्ना किसान है तो इसका मतलब शायद आपको पता होगा। ये खासकर उन गन्ना किसानों के हित में है जो एक सैनिक हैं या सैनिक के आश्रित (माता पिता, पत्नी और बच्चे हैं)। दरअसल इससे फायदा ये होता है कि इस व्यवस्था के लागू होने के बाद इन गन्ना किसानों का गन्ना कैलेंडर upadate हो जाता है। Updated cane Calendar में गन्ना पर्चियों का फटबारा 12 fortnight तक न होकर 10वीं fortnight तक ही कर दिया जाता है। जिससे किसान को फायदा ये होता है कि उन्हें बाकि पर्चियां कुछ जल्दी प्राप्त हो जाती है।
गन्ना सट्टा में Sainik quota स्कीम का क्या मतलब है?
यदि आप एक गन्ना किसान है तो इसका मतलब शायद आपको पता होगा। ये खासकर उन गन्ना किसानों के हित में है जो एक सैनिक हैं या सैनिक के आश्रित (माता पिता, पत्नी और बच्चे हैं)। दरअसल इससे फायदा ये होता है कि इस व्यवस्था के लागू होने के बाद इन गन्ना किसानों का गन्ना कैलेंडर upadate हो जाता है। Updated cane Calendar में गन्ना पर्चियों का फटबारा 12 fortnight तक न होकर 10वीं fortnight तक ही कर दिया जाता है। जिससे किसान को फायदा ये होता है कि उन्हें बाकि पर्चियां कुछ जल्दी प्राप्त हो जाती है।
गन्ना सट्टा पर Army quota लगा है या नही, कैसे जाने?
इसके लिए आपको अपना ganna satta check करना होगा। यदि आपने अपने document दे दिए हैं तो इसे update होने में कुछ दिन लग सकते हैं। इसका स्टेट्स चेक करने के लिए आपको अपना ganna calendar check करना होगा। E ganna app और caneup.in website से cane calendar check किया जा सकता है। या आप नीचे दी स्टेप्स को फॉलो करें :
Caneup.in ganna calendar status check online
- सबसे पहले caneup.in पर विजिट करें।
- आंकड़े देखें विकल्प पर क्लिक करें।
- अब एक पेज ओपन होगा जहां आपको captcha fill करना होगा।
- इसके बाद आप इन लॉगिन पेज पर redirect होंगे जहां आपको सट्टा देखने के लिए निम्न जानकारी भरनी होगी
- District name, Factory name, Village and grower name या Village/farmer code
- अब आपकी खाता डिटेल्स show होने लगेंगी। जहां नीचे की ओर "कैलेंडर" ऑप्शन मिलेगा। इसपर क्लिक कर आप 2026 Ganna calendar check कर सकते हैं।
सामान्यता सैनिक कोटा लगने के बाद इसमें फर्क ये पड़ता है कि गन्ना पर्ची जो पहले 12 fortnight तक लगाई हुई होती हैं । बाद में 10 fortnight तक कर दी जाती हैं । ऐसे में किसान का सारा गन्ना 2 फोर्टनाइट पहले ही फैक्ट्री को supply कर दिया जाता है।
FAQs about Army quota caneup
सैनिक कोटा व्यवस्था के अंतर्गत कौन गन्ना किसान लाभार्थी होंगे?
इसमें सैनिकों, अर्द्धसैनिक बलों, भूतपूर्व सैनिकों व स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को प्राथमिकता दी जाती है। इसके साथ ही सैनिक के माता पिता, पत्नी और बच्चे जिनके नाम पर गन्ना सट्टा है उन्हें भी इस सुविधा का लाभ प्राप्त होगा।
सैनिक कोटा व्यवस्था कब से लागू होगी?
इस पेराई सत्र के लिए ये व्यवस्था 1 जनवरी 2026 से शुरू हो चुकी है।
कैसे मिलेगा इस स्कीम का फायदा, सैनिक कोटा हेतु आवश्यक दस्तावेज?
इसके लिए सैनिक का प्रमाण पत्र( id card ), आवेदक का आधार कार्ड और satta code की आवश्यकता होती है।
Note : सैनिक कोटा हेतु आवश्यक Document और इसके आवेदन की प्रक्रिया के संबध में अपने गन्ना ग्राम सेवक से जानकारी जुटा लें। उपरोक्त जानकारी इंटरनेट पर उपलब्ध वेबसाइट्स से ली गई है।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें